![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/PicsArt_05-11-09.18.23-1024x1024.jpg)
(सेंट्रल छत्तीसगढ़) – ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में वनकर्मियों का विरोध-प्रदर्शन
प्रदेशभर के वन मुख्यालयों में वनकर्मी 19 अगस्त को विरोध-प्रदर्शन करेंगे. वन्यकर्मी को वन विभाग के जीपीआरएस से मुख्यालय से कनेक्ट करने को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
![Protest by forest workers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_vamvibhag.jpg)
वनकर्मियों का विरोध-प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में मेयर इन काउंसिल की बैठक आज
रायपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक आज. बैठक नगर निगम कार्यालय के सभागार कक्ष में होगी. जिसमें महापौर के अलावा नगर निगम के अधिकारी और मेयर इन काउंसिल के सदस्य शामिल होंगे. पहले यह बैठक 17 अगस्त को रखी गई थी, लेकिन महापौर के निर्देश के बाद यह बैठक 19 अगस्त के दोपहर 12 बजे होगी.
![Mayor Ejaz Dhebar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_meetingraipur.jpg)
महापौर एजाज ढेबर
एयरपोर्ट के निजीकरण के लिए आज रखा जाएगा प्रस्ताव
नागरिक उड्डयन मंत्रालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए एक प्रस्ताव रखेगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री निवास, नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित की जाएगी.
![Union Minister of State for Civil Aviation Hardeep Singh Puri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_har.jpg)
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली के विहिप कार्यालय में श्रीराम मंदिर को लेकर आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विहिप के चंपत राय श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस विहिप मुख्यालय, संकट मोचन आश्रम, सेक्टर -6 आरके पुरम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी
![Press conference will be held today regarding Shri Ram temple in VHP office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_ram.jpg)
विहिप कार्यालय में श्रीराम मंदिर को लेकर आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
PMC बैंक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट कर सकता है सुनवाई
PMC बैंक के खाताधारकों को निवेशकों से 5 लाख रुपये तक निकालने की अनुमति देने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है HC
![Hearing on PMC Bank case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_pmc.jpg)
PMC बैंक मामले में सुनवाई
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायगढ़ लॉकडाउन में
रायगढ़ में लॉकडाउन का 19 तारीख बुधवार को तीसरा दिन है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर रायगढ़ में 17 से 23 अगस्त तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया था.
![Raigarh District Lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_raigarhlock.jpg)
रायगढ़ में लॉकडाउन
भारतीय हॉकी टीमें आज से शुरू करेंगी अपनी ट्रेनिंग
भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद आज से बेंगलुरु स्थित साई सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी.
भारतीय हॉकी टीम
लगातार बढ़ता कोरोना का संक्रमण
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से 808 नए मरीज मिले. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मंगलवार को कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. 249 मरीज ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज. प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या पहुंची 16 हजार के पार, छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार जा चुकी है. कोरोना से अब तक कुल 158 मरीजों की हो चुकी है मौत
![Chhattisgarh corona infection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_corona.jpeg)
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.
![Chance of rain in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_barish.jpg)
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर आज SC सुनाएगा फैसला
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज 11 बजे फैसला सुनाएगा. यह फैसला जस्टिस हृषीकेश राय की एकल जज पीठ सुनाएगी.
![Hearing on Sushant suicide case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8471375_shshank.jpg)
सुशांत आत्महत्या केस पर सुनवाई आज
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_20200815-224241_WhatsApp-1013x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_20200815-224252_WhatsApp-1024x1021.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_20200815-224301_WhatsApp-990x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0006-1024x1015.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0009-1017x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0025.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0021.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)