![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201029_202336-1-1024x940.jpg)
सेंट्रल छतीसगढ़ :-गोवर्धन पूजा आज
आज पूरे देश में गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने मवेशियों की पूजा करते हैं. आज के दिन गोवर्धन (पर्वत) और गौमाता की पूजा का विशेष महत्व होता है. लोग घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर गोवर्धन भगवान की पूजा करते हैं.
![Govardhan Puja will be celebrated today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_govardhan-puj.jpg)
गोवर्धन पूजा आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा और गौठान दिवस की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार गोधन को सहेजने और उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
![Chief Minister Bhupesh Baghel wishes Govardhan Pooja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_cn-baghel.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
आज केदारनाथ पहुंचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे.
![UP CM Yogi Adityanath will reach Kedarnath today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_cm-yogi.jpg)
आज केदारनाथ पहुंचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
बिहार में आज NDA विधायक दल की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को एनडीए के चारों घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई. इसमें तय हुआ है कि आज एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी.
![NDA Legislature Party meeting in Bihar today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_modinitish.jpg)
बिहार में आज NDA विधायक दल की बैठक
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: आज आपत्ति दर्ज करवाने का अंतिम दिन
राजस्थान में इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा यानि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी कर दी गई है. अगर किसी अभ्यर्थी को अपनी आंसर शीट में किसी तरह की आपत्ति है तो वह आपत्ति दर्ज करवा सकता है.
![Rajasthan Police Constable Recruitment Examination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_police.jpg)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
NIIT और IIIT में आंशिक फीस जमा करने की तिथि आज तक
आईआईटी-एनआईटी और ट्रिपलआईटी में आंशिक एडमिशन फीस जमा करने और विड्रॉल की तिथि आज सुबह 10 बजे तक बढ़ा दी है.
![Date of depositing partial fees in NIIT and IIIT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_iit.jpg)
NIIT और IIIT में आंशिक फीस जमा करने की तिथि आज तक
BCCI ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पद के लिए आवेदन मंगवाए
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर पुरुष चयन समिति में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले तीन चयनकर्ताओं की जगह नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आज आवेदन आमंत्रित किए है.
![BCCI invited applications for the post of Selectors of Team India today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_bcci.jpg)
BCCI ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स पद के लिए आज आवेदन मंगवाए
उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत
ला-नीना के प्रभाव के चलते इस बार डेढ़ महीने कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से लेकर पूरी जनवरी ठंड पड़ेगी.
![winter started from today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_thand.jpg)
उत्तर भारत में ठंड शुरू
आज मेरठ से रवाना होगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है.
![Chhattisgarh Express will leave from Meerut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9547608_train.jpg)
आज मेरठ से रवाना होगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201113-WA0015.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/PicsArt_11-13-06.24.50-1024x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)