आग का कहर: आग बुझाते समय एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, 5 पुलिसकर्मी घायल..


बलौदाबाजार( सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
बलौदाबाजार के कसडोल में आग बुझाने के दौरान भीषण ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट के बाद आस पास की दुकानों में और भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि कसडोल के सहकारी बैंक के पास एक गैस वेल्डिंग की दुकान में अचानक आग लग गई. उसके बाद वहां एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. यहां दमकल की टीम आग बुझाने आई थी तभी यह हादसा हो गया. इस घटना में आरक्षक जीवन पटले के एक हाथ का पंजा अलग हो गया. इसके अलावा उसके मुंह में गंभीर चोटें आई है. उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है.

सुबह तीन बजे लगी आग: रविवार तड़के करीब 3 बजे दुकान में आग लग गई. उसने आसपास की भी आधा दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम चल रहा था. तभी दुकान में रखा एक एलपीजी सिलेंडर फट गया. जिससे इस घटना ने और विकराल रूप ले लिया.

5 लोगों को आई चोटें: इस घटना में पुलिस कर्मचारी और दमकल के 5 लोगों को चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया था. 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. तो वहीं मौके पर उपस्थित आरक्षक जीवन पाटले को गम्भीर हालात में कसडोल से रायपुर रेफर किया गया है.

दमकल टीम को दुकान में एलपीजी सिलेंडर की नहीं थी जानकारी: दमकल वाहन के ड्राइवर बद्रीप्रसाद साहू ने बताया कि सुबह दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. हमारी टीम वहां मौके पर आग बुझा रही थी. लेकिन दुकान में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था. इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. आग लगने की वजह से इसमें अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे यह घटना घटी. इस हादसे में आरक्षक जीवन पटले, बुधराम बंजारे, बद्री प्रसाद, छन्नूलाल और संतोष राव को चोट लगी है.

आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा: कसडोल थाना प्रभारी रामनाथ भगत ने बताया कि इस हादसे में दो फायरकर्मी झुलस गए हैं. उनका इलाज कसडोल के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. रामनाथ भगत के मुताबिक दुकान में आग क्यों लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जांच के बाद ही स्थिति का खुलासा हो सकेगा