आइसोलेट होकर कार्य करेंगे पटवारी.. पाली ब्लॉक के पटवारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपना कार्य होम आइसोलेशन में रहकर निष्पादित करेंगे।

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :-कोरबा (पाली) छग राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के समस्त पटवारी घर में आइसोलेशन में रहकर कार्य संपादित कर रहे हैं। इस आशय का ज्ञापन पत्र गत दिनों तहसीलदार पाली को सौंपा गया संघ ने बताया कि प्रदेश में covid-19 का संक्रमण बढ़ते जा रहा है।विगत एक माह से पटवारी साथियों द्वारा शासन के महत्वपूर्ण कार्य गिरदावरी और भुइँया सॉफ्टवेयर में फसल प्रविष्टि का कार्य किया गया है।साथ ही आपदा प्रबंधन में भी अतिवृष्टि बाढ़ आदि में भी अपना दायित्व निर्वहन किये हैं। प्रदेश भर में संक्रमण की स्थिति के बावजूद पटवारीयों ने जनता के बीच रहकर अपना दायित्व निभाया है।उसके पूर्व भी कोविड-19 से सम्बंधित अधिकारी द्वारा दिये गए ड्यूटी आदेशो का भी पालन किया गया है।वर्तमान में प्रदेश में 70 से अधिक पटवारी साथी संक्रमित हो चुके हैं तथा 2 पटवारी की मौत भी हो चुकी है।ऐसी गम्भीर स्थिति को देखते हुए राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आव्हान अनुसार प्रदेश के समस्त पटवारी दिनांक 23/09/20 से दिनांक 05/10/20 तक 14 दिनों के लिये होम आइसोलेशन में रहेंगे।इसके परिपालन में पाली तहसील पटवारी संघ ने तहसील पाली की समस्त जनता से अपील किया है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क करे अन्यथा 14 दिनों के बाद अपना कार्य करवाये।।

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…..