अलाव जलाकर बैठे लोगों पर चढ़ाई कार, एक कि मौत 3 घायल.


बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
एक तेज रफ्तार कार ने फिर कई लोगों को अपनी चपेट (car crushed people bilaspur ) में ले लिया. कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार में दो लोग सवार थे. जिसमें से ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी फरार है. (hit and run case bilaspur )

बिलासपुर बलौदा मार्ग पर चाय की टपरी के सामने अलाव जलाकर आग तापते हुए चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार कुली गांव के पास अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई. इस गंभीर हादसे में चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सुखी सिंह ठाकुर की मौत हो गई. तीन घायलों का इलाज अभी जारी है. हालांकि उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है.

कार में सवार दो लोगों में ड्राइवर को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार में बैठा दूसरा फरार है. सीपत पुलिस ने जानकारी दी है कि दूसरे फरार व्यक्ति की तलाश जारी है. हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण गांव की मुख्य सड़क में रोड ब्रेकर बनाने और हादसे में कार में बैठे दूसरे व्यक्ति को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.