कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- भाजयुमो कोरबा में मचा घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, कार्यकारणी घोषणा होने के कुछ घँटों बाद ही कार्यकारणी में सिर्फ एक ही गुट के लोगो को जगह देने का मामला गरमाया था, जिसका दर्द सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिला था अनेक कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी भी जाहरी की थी तो वही एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया था, साथ ही आपराधिक छवि के लोगो को पद दिए जाने का मामला भी उठा था जो अब जिला भाजपा कोरबा के लिये गले की हड्डी बनने लग गया है, युवा मोर्चा कार्यकारणी घोषणा के बाद से ही महिला प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना के आरोपी दिव्यांश अग्निहोत्री को भाजपा युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाने का मामला सामने आ रहा है, लगातार विरोध के बाद भी जिला भाजपा मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है, कुछ दिनों पूर्व दहेज प्रताड़ना की पीड़ित युवती द्वारा भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय से मिलकर आंखों में आँशु लिये अपने दर्द का बखान किया था तो वही दूसरी ओर एक युवक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक से मिलकर शिकायत की थी कि बिना तलाक के उसकी पत्नी को रखने वाले दिव्यांश अग्निहोत्री को युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनाने की शिकायत की थी |
दो दिन पूर्व नगर पंचायत पाली के पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा द्वारा महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ को सिर्फ एक नारा बताया था उन्होंने कहा था कि आज भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर हो रहा जो लगातार एक आरोपी को संरक्षण देने का काम कर रही है |
इसी कडी में आज अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड की राष्ट्रीय महासचिव कंचन खांडेकर के नेतृत्व में बांकीमोगरा में भाजपा जिला कोरबा का पुतला दहन किया गया, कंचन खांडेकर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश और कोरबा की जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा उजगार हो रहा है, महिला सम्मान की बात करने वाली भाजपा आज एक दहेज प्रताड़ना के आरोपी को संरक्षण देने का काम कर रही है, एक बेटी का आंसू आज इनको दिखाई नही दे रहा है, एक युवक की तकलीफ इनको दिखाई नही दे रही है जो व्यक्ति ऐसे कृत्य कर रहा है उसको जिला उपाध्यक्ष की उपाधि देना सरासर गलत है, निंदनीय है हम इसकी भर्त्सना करते है, जहां एक ओर भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेता महिलाओं की अस्मिता सुरक्षा स्वाभिमान और सशक्तिकरण की बात करते है वहीं दूसरी ओर कोरबा भाजपा के लोग ऐसे व्यक्ति को पद दे रहे है, जिसके उपर महिला प्रताड़ना का अपराध दर्ज है, ये कृत्य भाजपा कोरबा के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है, ऐसे व्यक्ति को तत्काल पद से हटाते हुए पीड़ित युवती और युवक की मदद करने की जगह भाजपा के नेता दिव्यांश अग्निहोत्री को बचाने में लगे हुए है जो कि अत्यंत दुखदायी एवं शर्मनाक है |
पुतला दहन कार्यक्रम में सुमन खांडेकर, मदन, जुली, छतबाई, रितीक, दिपक सहित कार्यकर्ता मौजूद थे |