अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर लायन्स क्लब कटघोरा छुरी ने किया सफाई कर्मी महिलाओं का सम्मान..महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को शशक्त बनाना : नवीन देवांगन


कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की अग्रणी समाजसेवी संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा आज अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निरीक्षक नवीन देवांगन के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं का सम्मान किया गया सर्वप्रथम क्लब के सदस्यो के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक श्री नवीन देवांगन,नगर क्लीन सिटी की पी आई यू प्रांजली तिवारी के विशिष्टअतिथि व क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया की अध्यक्षता में किया गया सर्वप्रथम क्लब के सदस्यो के द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने महिला दिवस क्यो मनाया जाता है उस सम्बन्ध में बताया कि 8 मार्च 1917 को रूस में महिलाओं के द्वारा हुए आंदोलन के कारण प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है जिसके लिए शिक्षा व रोजगार जरूरी है भारतीय परिवेश में महिलाओं में शिक्षा व रोजगार का औसत कॉफी कम है भारतीय महिलाएं अभी भी सामाजिक बन्धनों से जकड़ी हुई है जब तक महिलाओं में शिक्षा का प्रसार नही होता है महिलाएं शशक्तिकरण का प्रयास अधूरा रहेगा ततपश्चात क्लब को सभी सफाई कर्मी महिलाओं को सम्मानित करने का जो सोच रखा उसके लिए बधाई दी

क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया ने बताया की निश्चित ही हर वर्ष क्लब के द्वारा यह कार्य किया जाता है नगर की सभी सफाई कर्मी जो कि सुबह से ही नगर की साफ सफाई करके नगर को जो स्वच्छ रखते हैं इस वजह से क्लब के द्वारा इन सफाई कर्मि व डोर टू डोर कचरे इकट्ठे करने वाली सभी महिलाओं को आज सांस्कृतिक भवन कटघोरा में मंचस्थ अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया,सचिव घनश्याम शर्मा,कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,राकेश पांडेय,राकेश गोयल,मनोज अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,इखलाक शेख,दीपक बंसल,विकेश अग्रवाल,मुकेश गुप्ता, सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन क्लब के सचिव ला घनश्याम शर्मा के द्वारा किया गया ।