गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- पनिका समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 19 मार्च सन् 2021दिन शुक्रवार को 4थी वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम झंडी डोंगरी (अंडी) में समाज के सम्माननीय सर्व श्री घनश्याम काशीपुरी, श्री जियालाल सोनवानी, श्री वंशधारी सांवरा, श्री भजन दास मोर्चे, श्री डी.डी.पनारिया, श्री फूलचंद मोर्चे, श्री संतोष कुमार मलैया, श्री टीकादास मलैया, श्री चंद्रभान मलैया, श्री अशोक काशीपुरी, श्री लक्ष्मण टांडिया, श्री रवि टांडिया, श्री नंदलाल सूटी श्री कौशल विराट, श्री मालिक राम काशीपुरी जी,श्री कुंवारे लाल सूटी जी श्री फूलचंद सूटी जी श्री राजकुमार पुरी,श्री गनपत पुरी, मेवालाल दरकेश, श्री जीवन सिंह राठौर, श्री गणेश सिंह एवं अन्य लोगों की गरिमा मयी उपस्थिति में धूम-धाम से मनाया गया।
परिवार एवं समाज के कल्याण के लिए पूजा अर्चना कर हवन किया गया। पूजा में मुख्य रूप से श्री संतोष मलैया जी सपत्नीक शामिल हुए। गायत्री परिवार के पंडित जी द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया।
तत्पश्चात श्री घनश्याम काशीपुरी (जिलाध्यक्ष पनिका समाज) की अध्यक्षता में एवं श्री संतोष मलैया जी (सांसद प्रतिनिधि) की मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में व्याप्त कुरीति, बुराई ,पालप्रथा एवं नशा पर गहन चिंतन मनन किया गया।
युवाओं को समाज से कैसे जोड़ा जाय । ग्राम ईकाई को कैसे मजबूत किया जाय, समाज की संगठनात्मक ढांचा को कैसे मजबूत किया जाय, पनिका समाज के संविधान में संशोधन कर लचीला से सशक्त बनाने, उलंघन करने पर कठोर सजा एवं जुर्माना का प्रावधान करने तथा जननी विषय के सम्बन्ध में अलग से सामूहिक बैठक कर चर्चा करने इत्यादि बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अशोक काशीपुरी सचिव पनिका समाज कल्याण समिति द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन श्री डी.डी.पनारिया जी द्वारा किया गया।