कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोर्ट के आदेश पर कटघोरा चौक पर निर्मित नौ दुकानें सील करने के 24 घण्टे के अंदर व्यपारियो को मिली बड़ी राहत…कोर्ट ने दुकान को खोलने की दी अनुमति…अगले आदेश तक या फैसला आने तक दुकान संचालन की अनुमति दी कोर्ट ने..व्यापारियों में आदेश के बाद खुशी की लहर..जिले के कटघोरा नगर में मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन ने 9 दुकानों को किया था सील..कोरबा के कटघोरा नगर में जिला प्रशासन की टीम ने उन 9 दुकानो को किया था सील..कटघोरा जनपद ने वर्ष 2019 में लीज आबंटन की पूरी प्रक्रिया त्रुटीपूर्ण का लगा है आरोप…