
पसान जफर खान रिपोर्ट……
जब युवा शक्ति जवाबदेही के साथ खड़ी होती है, और प्रशासन ईमानदारी से साथ देता है, तो किसान का हक केवल आश्वासन नहीं, बल्कि सच्चाई बनता है। आज यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय सिंह वाकरे जी के द्वारा पिपरिया मंडी में कुछ परेशानियों को लेकर प्रबंधक के साथ वार्ता लाप हुई और तत्काल प्रभाव में नायाब ताहिलदार जी के द्वारा उन समस्याओं का समाधान भी किया गया । और यह भी सुनिश्चित किया गया कि दोबारा इस प्रकार की कोई समस्या किसानों को न हो। मेरे साथ अपने खुद के हक के लिए के खड़े रहने वालों गांव के किसानों का का बहुत बहुत धन्यवाद। [ ओमप्रकाश यादव ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ब्लॉक पसान ] [ उदय सिंह वाकरे ब्लॉक उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस ब्लॉक पसान ]
