कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के पावर हब कोरबा जिले में कई स्थानों पर बिजली की समस्या लोगों को परेशान कर रही है और इसके चलते आए दिन चुनौतियां खड़ी हो रही है। अहिरन नदी पुल पर ऐसे ही परेशान लोगों ने चक्का जाम करने के साथ अपनी नाराजगी जताई। उनके प्रदर्शन के कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। वहीं आम लोग परेशान हो गए जो अलग-अलग गंतव्य के लिए जाने निकले थे। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शाम 4 बजे तक बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया और चक्काजाम समाप्त कराया।
यह लोग नगर पालिका क्षेत्र वार्ड 14 कसनिया के वार्डवासी हैं जहां पर 2 दिन से बिजली आपूर्ति बंद है। बारिश की निरंतरता के बीच लोग बिजली की समस्या के चलते अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर है। बिजली न होने के चक्कर में इस इलाके में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। व्यवस्थागत परेशानियां ने यहां के लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रखा है। वैकल्पिक तरीके से उपाय करने वालों की संख्या क्षेत्र में सीमित है। लोगों ने समस्या को जानने और इसके निराकरण को लेकर अपने स्तर पर प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। छत्तीसगढ़ प्रदेश बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करने पर समस्या के समाधान को लेकर ना तो यथोचित जानकारी दी जाती है और ना ही इसका जल्द समाधान किया जाता है। जबकि पानी से जुड़ी समस्या के पीछे मूल कारण बिजली न होने को बताया गया। वार्ड नं 14 कसनिया क्षेत्र की परेशानी इस वजह से उत्पन्न हुई।
लोगों ने सिस्टम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दिया और आज सुबह बिलासपुर मार्ग पर स्थित अहिरन नदी के पुल पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में अधिकांश वार्ड की महिलाएं थी। यहां के पुरुषों ने भी उनका साथ दिया जबकि कटघोरा से जुड़े लोग भी ग्रामीणों के इस आंदोलन में समर्थन की भूमिका में पर्दे के पीछे से सक्रिय रहे। ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम करने से कोरबा बिलासपुर मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई जो वैकल्पिक तरीके से इस रास्ते का उपयोग करते हैं। चक्का जाम होने से बिगड़ी व्यवस्था के बारे में खबर मिलने पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने और वहां से हटाने के लिए अप्रोच की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि जब तक उनकी समस्या को लेकर बिजली वितरण कंपनी और प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं है तो उन्हें इस तरह से मोर्चा तो खोलना ही पड़ेगा।
मजबूरन करना पड़ा चक्काजाम – शरद गोयल
चक्काजाम के आधे घण्टे बाद प्रशासन से कटघोरा तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, विद्युत वितरण केंद्र कटघोरा के सहायक अभियंता रंजीत पैकरा मौके पर पहुंचे व प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की व समझाइस दी। वार्ड 14 के पार्षद शरद गोयल ने बताया कि बीते दो दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली पूर्ण रूप से बन्द है जिसकी वजह से पानी भी वार्ड में नही पहुंच रहा है। नगर पालिका परिषद के सीएमओ व बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक बिजली बहाल नही हुई और मजबूरन वॉर्डवासियों को चक्काजाम करना पड़ा। साथ ही उन्होंने मांग की है कि यह लाइन बिंझरा ग्रामीण से हटाकर लाइन 2 में जोड़ने का काम करें।