कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्र 7 कृष्णा नगर के वार्ड वासी आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कटघोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। इस दौरान कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, बांगों थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे आने दल बल के साथ तहसील कार्यालय के सभी द्वारो पर बेरीकेट्स लगाकर सुरक्षा के मद्देनजर बन्द कर दिया था।
दीपका नगर पालिका के वार्ड 7 कृष्णा नगर के वार्ड वासियों ने तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि जिला कोरबा होकर दीपका के कृष्णा नगर होते हुए एसईसीएल द्वारा कोयला परिवहन कार्य के लिए कई नई रेल लाइन बिछाने का काम अंतिम दौर में है जबकि पहले से ही दो रेल लाइन यहां से गुजरती हैं वही एक ओर से कोयला परिवहन होने से इस मार्ग से भारी वाहन का आवागमन होता है तथा एक तरफ से कोल वाशरी स्थापित है इस तरह चारों तरफ से घिर जाने से यहां के रहवासियों का यहां निवास कर पाना नामुमकिन होता जा रहा है। और जान माल की हानि, सुरक्षागत तथा प्रदूषण जनित पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर वार्ड वासी काफी परेशान व चिंतित हैं।
इस और ध्यानाकर्षित करते हुए 2016 से शासन प्रशासन को बस्ती का संपूर्ण अधिग्रहण करने की मांग की जाती रही है जिस पर बार-बार केवल आश्वासन ही मिला है, किंतु समस्या का समाधान नहीं मिल सका है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा से निवेदन किया है कि शेष बस्ती को अधिग्रहित करने का कष्ट करें, जिससे होने वाली समस्याओं से वार्ड वासियों को निजात मिल सके अगर आश्वासन पुनः मिलता है और मांग पूरी नहीं होती है तो वार्डवाशियो ने आंदोलन की चेतावनी दी है।