कोरबा : पिकनिक मना कर लौट रहे ग्रामीण हादसे का शिकार, गाड़ी पलटने से एक मासूम की दबने से हुई मौत 25 लोग हुए घायल 7 की हालत गंभीर..



कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा में एक दुखद सड़क हादसे में एक मासूम की दबने से हुई मौत 25 लोग हुए घायल 7 की हालत है. सभी घायलों को इलाज के लिए कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.





बताया जा रहा है कि रविवार की रात पिकनिक मना कर लौट रहे थे पिकअप सवार हादसे का शिकार हुए ग्रामीण कोरबा जिला बनखेता ग्राम पंचायत के काँसामार गांव के रहने वालें हैं बुका में पिकनिक मनाने आए थे. पिकनिक मनाकर जब सभी पिकअप वाहन में सवार हो कर वापस अपने गांव वापस जा रहे थे.



उसी दौरान जटगा चौकी के ग्राम ग्राम घुमानीडाँड़ के हरमोड में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना मेंहादसे में एक मासूम की दबने से हुई मौत 25 लोग हुए घायल 7 की हालत गंभीर हैं. जिनका इलाज कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. गाड़ी में 25 से ज्यादा ग्रामीणों के सवार होने की बात सामने आ रही है.