कोरबा : पसान मुख्य मार्ग पर जेएसईबी मशीन खड़ा कर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम..सरपंच संघ के नेतृत्व में चक्का जाम कई गांव के पंच और सरपंच शामिल..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) जफर खान : लचर विद्युत व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हैं। उस पर अनाप शनाप बिल भेजकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस आक्रोश ने आंदोलन का रूप ले लिया। पसान क्षेत्र में बिजली की कटौती व अनाप शनाप बिजली बिल को लेकर पसान बस स्टैंड में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया। चार घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा अधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया।

आंदोलन कर रहे जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बताया कि पसान क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से सभी परेशान हैं। अनापशनाप बिजली बिल भी भेजा जा रहा है। जिसके विरोध में बस स्टैंड में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को चार घंटे का चक्का जाम किया गया। चक्काजाम के कारण आवागमन ठप हो गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर आकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की लिखित व मौखिकआश्वासन दिया। आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया गया। जिससे आवागमन की सुविधा सुचारू हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में विद्युत व्यवस्था की परेशानी बनी हुई थी। वर्षा ऋतु में भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। बार- बार बिजली की कटौती हो रही है। एक बार बिजली कटती है तो घंटो सुधार कार्य नहीं होने से भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हर माह बिजली रीडिंग नहीं होती। जिसके कारण अनाप शनाप बिल भेजा जाता है। गांव के अधिकांश ग्रामीण निम्न वर्ग के हैं जिन्हें भारी भरकम बिल दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन पर पहल नहीं हुई तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा ।