Vidhayak Cricket Cup Katghora: कटघोरा में विधायक क्रिकेट कप का रंगारंग समापन.. फाइनल मुकाबले में बालाजी एकादश ने दी धंवईपुर को मात..

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): शहर के प्रमुख क्रिकेट क्लब, एनसीसी क्रिकेट क्लब के आयोजन में विधायक कप का शानदार प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह आयोजन 15 जनवरी से 20 जनवरी तक चला। आज 20 जनवरी, सोमवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन हुआ। फाइनल मुकाबला धंवईपुर एकादश और बालाजी 108 के बीच खेला गया।

बालाजी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 64 रन बनाए। इसके बाद धंवईपुर की टीम ने 55 रन बनाए। इस प्रकार बालाजी इलेवन ने यह मैच 9 रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया और दूर-दराज से आई टीमों ने अपनी क्रिकेट कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, बालाजी टीम के अद्वितीय खेल ने उन्हें विजेता बना दिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल के अलावा जिला भाजपा मंत्री संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, मंडल महामंत्री राजेंद्र टंडन, मोहन राइस मिल के संचालक वीरेंद्र मोहन जायसवाल, गोपाल मल्टी स्पेशलिस्ट के निदेशक गोपाल गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता आत्मा नारायण पटेल, गंगा पटेल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समजीत सिंह, महामंत्री अनुराग दुहलानी, वीरेंद्र साहू, उत्तम रंधावा, जय गर्ग, रुपेश डिक्सेना, मनदीप जायसवाल, हरि कृष्ण हॉस्पिटल के निदेशक हरि दिवाकर, आयुष जायसवाल, दिलीप पटेल, अतुल जायसवाल और सत्यम जयसवाल जैसे कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

क्रिकेट में विशेष सहयोग के रूप में गोंडवाना भवन के सहयोगी अनिल पोया का विशेष सहयोग रहा इस आयोजन में

आज का मैच का प्रसारण आप देख सकते हैं वीडियो..

विधायक प्रेमचंद पटेल ने विजेता बालाजी एकादश को प्रथम पुरस्कार के रूप में शील्ड .व 2 लाख प्रदान की। वहीं धंवईपुर एकादश को 1 लाख रुपये और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से विकास नागदेव, सुमित कौशिक, शशिकांत डिक्सेना, अभिलाष पांडे, अखिलेश जायसवाल, लकी अलवानी, शिव प्रसाद गुप्ता, डाइजेश पटेल, आशु जायसवाल, अमन, आमिर खान, संदीप जायसवाल, रामलोचन साहू, कैलाश यादव, मनोज यादव, और शेरा अली का योगदान रहा।