कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): CM भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई नेता भी डोर-टू-डोर प्रचार में जुटे हैं. सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जत्था पहले से पहुंचा हुआ है। कांग्रेस (Congress) की तरफ से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) यूपी में चुनावी प्रचार कर रहे है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के कद्दावर विधायक मोहितराम केरकेट्टा जिन्हें पूर्वांचल क्षेत्र में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है वे भी अपने प्रवास के दौरान उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए सभा एवं वोट मांग रहे है।
यूपी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 60 से अधिक नेता हैं मौजूद
बतादें की उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भी जत्था उत्तर प्रदेश में डोर-टू-डोर प्रचार में जुटा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 60 बड़े नेता यूपी दौरे पर हैं. इसमें प्रभारी सचिव राजेश तिवारी, विनोद वर्मा, संसदीय सचिव, पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा, अन्य कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ता को मैदान में उतारा गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं को तैनात किया गया है. लगभग सभी विधानसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रचार में जुटे हैं. श्री केरकेट्टा को पर्यवेक्षक बतौर नियुक्त किया गया है।
विधायक श्री केरकेट्टा डोर-टू-डोर प्रचार में जुटे
छत्तीसगढ़ के पाली तानाखार विधायक व नियुक्त पर्यवेक्षक मोहितराम केरकेट्टा पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश के विश्वनाथगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत शीतलापट्टी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सोमवार को क्षेत्रीय विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार के बाद आमसभा को संबोधित किया. इसके बाद ग्रामीणों व व्यापारियों के साथ चर्चा किया. इस दौरान श्री केरकेट्टा ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता जाति-धर्म पर नहीं, बल्कि मुद्दों पर वोट करके सांप्रदायिक और जातिवादी ताकतों को हराने जा रही है.