लखनऊ (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि ये नॉमिनेशन एक मिशन है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!
वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने नामांकन करा लिया है. एसपी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वे अखिलेश यादव के नामांकन भरने के बाद मैनपुरी पहुंचे थे. एसपी बघेल आगरा की लोकसभा सीट से सांसद हैं.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें, नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! आगे लिखा कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हुई. मिशन 22 की ओर बढ़ता एक और कदम, बाइस में बाइसिकल!.