अंडीकछार में दो दिवसीय गुरु पर्व एवं जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ

सेंट्रल छत्तीसगढ़/विनोद उपाध्याय/हरदी बाजार.. पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम अंडीकछार में दो दिवसीय गुरुपर्व एवं जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ,सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर समाज के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती समारोह में पूजा कर जैतखाम पर झंडा चढ़ाया गया इस दौरान समाज के द्वारा विधायक प्रेमचंद पटेल जी का फूल माला श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम को विधायक प्रेमचंद पटेल जी के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का मनसा था की लोगों में जाति भेदभाव नहीं होना चाहिए हम सभी एक दूसरे मिलकर चलना और झूठ चोरी जैसे काम नहीं करना चाहिए हम सभी मानव को जैसे मनखे मनखे एक समान की भावना होना चाहिए जो आज बाबा के बताए रास्ते पर लोग चल रहे हैं और इस संदेश का भी पालन कर रहे हैं अभी की पीडियो में पहले की भांति आज लोग जागरूकता होते जा रहा है हमें एक साथ मिलकर बिना भेदभाव के रहना चाहिए भाईचारा एक दूसरे में होना चाहिए इस दौरान ग्रामीण जन एवं आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष ख़ेमचंद अनंत,उपाध्यक्ष राजकुमार रात्रे,सचिव मुकेश कुमार ओग्रे,अजय कुमार पाटले, सरपंच प्रतिनिधि अमीर सिंह कोराम, उप सरपंच उमेश श्रीवास सहित ग्रामवासी महिला मंडली उपस्थित रहे ।।