
श्रद्धांजलि कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज 07 सितम्बर से,दूधिया रौशनी में भी होगा जबरदस्त मुकाबला
कोरबा:- काका स्पोर्टिंग क्लब और आर्य बॉयज के तत्वाधान में अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोयला नगरी कुसमुंडा के जे.आर.सी मैदान में आगामी 07 सितम्बर से होने जा रहा है।
जिले के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल प्रतियोगिता श्रद्धांजलि कप जिले का एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहां फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी अपनी खेल का प्रदर्शन दिखाने उत्सुक रहते है।
प्रतिवर्ष के अनुरूप इस वर्ष एक नए रूप में यह प्रतियोगिता संपन्न होने जा रही है।
डे- नाइट होने वाली प्रतियोगिता में अधिकतर मुकाबला दूधिया रौशनी में खेला जाएगा।
कोरबा जिले के अलावा प्रदेश भर की टीमें ले रही हिस्सा.
आयोजनकर्ता जीत सिंह और रंजन आर्या ने बताया कि कोरबा जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश विभिन्न जिलों और विभागों की टीम इस प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले टीम को ₹21000 नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को रूपये 11000 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।
प्रतियोगिता में प्रतिदिन प्रत्येक मैच में आकर्षक पुरस्कार की बौछार भी होगी इस आयोजन में 9 खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा बनेंगे प्रतियोगिता 7 सितंबर से आरंभ होगी और 11 सितंबर को प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
श्रद्धांजलि कप प्रतियोगिता जिले के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी रहे स्व.जनरैल सिंह (काका) और समाजसेवी स्व.गजेंद्र गभेल की स्मृति में आयोजित किया जाएगा।
वही प्रतियोगिता को सफल बनाने वरिष्ठ खिलाड़ी जीत सिंह, रंजन आर्य ,अमरजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, पार्षद गीता गभेल,सुरेंद्र शर्मा,उमेंद्र सिंह तोमर ,अजय प्रसाद,अभिषेक सिंह ,चित्रों आर्या समेत पूरे क्षेत्रवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ है।
