कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट निर्देशानुसार जिलेवार सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाना है । इसी कड़ी में कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (के.डी.सी.ए) द्वारा कोरबा जिले में भी अंडर-19 व अंडर 23 वर्ग के खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल किया जाना है।जिसके लिए अंडर 19 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2007 और अंडर 23 के लिए खिलाड़ियों का कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2003 रखा गया है।चयन प्रक्रिया लाल मैदान एचटीपीपी दर्री में सुबह 9:00 बजे से आरम्भ होगी। वही चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को अपना पंजीयन 25 अगस्त से पहले जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अजय राय ,छत लाल यादव से सम्पर्क कर करवा सकते है।खिलाड़ियों को पंजीयन के लिए आवश्यक कलर फोटो 2 नग,अंतिम 6 वर्षों की अंकसूची,डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज कलर फोटोकॉपी में व पंजीयन शुल्क अनिवार्य है।चयन प्रक्रिया के दौरान पूर्ण रूप से पारदर्शिता के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के अलावा जिला क्रिकेट संघ से नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक एम. बी पटेल(नगर कोतवाल) मौजूद रहेंगे वही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बी.बी साहू,सचिव अखिलेश मणि तिवारी, सह सचिव जीत सिंह ,कोषाध्यक्ष छतलाल यादव ,सदस्य उमंग सोनी,अजय राय,रंजन आर्या उपस्थित रहेंगे।

