दशहरा पर यातायात व्यवस्था बड़ी चुनौती, पार्किंग की कमी से जूझेंगे लोग

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) दशहरा पर्व पर रावण दहन के दौरान शहर में जाम की समस्या से निपटना प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इस बार शहर के निहारिका-घंटाघर क्षेत्र में एक किमी के दायरे में चार स्थानों पर रावण दहन का आयोजन होगा। आरपी नगर फेस-1, एमपी नगर, शिवाजी नगर के साथ घंटाघर मैदान में रामलीला और दशहरा उत्सव होने से सबसे अधिक भीड़ यहां उमड़ने की संभावना है।

अब तक दशहरा के अवसर पर घंटाघर मैदान को पार्किंग स्थल बनाया जाता था, लेकिन इस बार वहीं उत्सव आयोजन होने से पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था नहीं हो सकेगी। नतीजतन वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से जाम की स्थिति बन सकती है। यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाने कवायद शुरू कर दी है और आरपी नगर, एमपी नगर व शिवाजी नगर कॉलोनियों की सड़कों को वैकल्पिक पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया जा रहा है।

शहर में रावण दहन आरपी नगर, एमपी नगर, शिवाजी नगर, घंटाघर मैदान, मुड़ापार मैदान, पुराना बस स्टैंड, मानिकपुर, कोसाबाड़ी, सीएसईबी कॉलोनी सहित आउटर इलाकों बालकोनगर, दर्री, एनटीपीसी जमनीपाली और लाल मैदान में भव्य रूप से होगा। अलग-अलग समय पर दहन कार्यक्रम होने से लोग एक से दूसरी जगह पहुंचते हैं और यही जाम का मुख्य कारण बनता है।

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, लगातार पेट्रोलिंग होगी और मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन अब इस बात पर भी विचार कर रहा है कि यदि सभी जगह एक ही समय पर रावण दहन कराया जाए तो भीड़ विभाजित होगी और जाम की समस्या कुछ हद तक नियंत्रित हो सकेगी।