उद्यानिकी फसलो मे पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा कराने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़)अकित सिंह: “रबी वर्ष 2025-26 अंतर्गत उद्यानिकी फसलो मे पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा कराने के लिए 31 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिसमे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू रबी वर्ष पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के इच्छुक ऋण व अऋणी कृषक 31 दिसंबर तक लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि या अपने नजदीकी शासकीय उद्यान रोपणी से संपर्क कर अपने उद्यानिकी फसलो का बीमा करवा सकते है।

इस योजना मे सभी ऋणी / अऋणी कृषक (भूधारक एवं बटाईदार) जो इस योजना मे शामिल होने के इच्छुक है, ऐसे कृषको को घोषणा पत्र के साथ फसल बुआई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र सहित संबंधित अन्य अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। चयनित उद्यानिकी फसलो का बीमा कराये जाने के लिए किसानो को उन फसलो के लिए निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत प्रिमियम राशि के रूप मे देना होगा, शेष प्रिमियम की राशि 50-50 प्रतिशत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिया जायेगा।

फसल बीमा कराने से किसानो को विभिन्न मौसम जोखिम जैसे कम तापमान, अधिक तापमान, अधिक वर्षा, कम वर्षा, बेमौसम वर्षा, कीट व व्याधि प्रकोप के अनुकुल मौसम, वायु गति से फसलो को होने वाले क्षति से फसल बीमा का नियमानुसार लाभ प्राप्त होगा। रबी मौसम के टमाटर, बैंगन, फूलगोभी पत्तागोभी, प्याज एवं आलू फसल के लिए तापमान, वर्षा वायु गति एवं कीट एवं व्याधि प्रकोप की स्थिनि मे कृषक इसकी सूचना सीधे बीमा कंपनी के निशुल्क टोल फ्री नंबर 1800-419-0344/14447 या लिखित रुप मे 72 घंटे के भीतर संबंधित बैंक, स्थानीय राजस्व, उद्यानिकी / कृषि अधिकारी अथ जिला उद्यान अधिकारी को बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा तथा क्षति का कारण सहित सूचि करेगा।

अधिक जानकारी के लिए कृषक अपने निकटतम शासकीय उद्यान रोपणी पताडी विकासखंड कोरबा, शासकीय उद्यान रोपणी पटियापाली विकासखंड करतला, शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी विकासखंड कटघोरा, शासकीय उद्यान रोपणी नगोई विकासखंड पोडीउपरोडा, शासकीय उद्यान रोपणी पोडीलाफा विकासखंड पाली से संपर्क कर सकते है :-

शा.उ.रोपणी का नाम / विकासखड

उद्यान अधीक्षक का नाम

क्र

1

मोबाइल नं.

शा.उ.रोपणी पताडी / कोरबा

श्री विकास गुप्ता

2

8839855432

शा.उ.रोपणी पटियापाली / करतला

श्री हीरालाल देवागंन

3

7987607572

शा.उ.रोपणी पंडरीपानी/कटघोरा

कु. मनीषा उरांव

4

8602472237

शा.उ.रोपणि नागोई/पोडीउपरोडा

श्री सर्वेशकुमार पटेल

5

8770947767

शा.उ.रोपणी पोडीलाफा / पाली

श्री अर्जुन सिंह मराबी

9131902927

उद्यानिकी फसल बीमा हेतु बीमा कंपनी के जिला / विकासखंड के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते

है । जिनका विवरण निम्नानुसार है :-