Korba: कटघोरा में शांतिपूर्ण होली सम्पन्न कराने व पुलिस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह पर नगरवासियों ने पुलिस प्रशासन का जताया आभार..

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): होली त्यौहार के दिन जब आम नागरिक अपने परिवार और दोस्तों के साथ रंग-गुलाल खेल रहैक होता है, तब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते में लगे हुए होते हैं इस कारण वे अपने परिवार से दूर रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कटघोरा पुलिस प्रशासन ने अपने स्टाफ के लिए एक विशेष होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने एक परिवार की तरह त्योहार का आनंद उठाया। होली के रंग में सराबोर कटघोरा पुलिस प्रशासन ने अपने स्टाफ और आमजन के साथ मिलकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में पुलिस विभाग के अधिकारी थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी,  प्रशासनिक अधिकारियों में कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार धनेश्वर चंद्रा तथा क्षेत्र के पत्रकार, नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ पूरा पुलिस स्टाफ होली के रंग में रंगा नजर आया।

थाना प्रभारी धरमनारायण तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “हमारे लिए हमारा स्टाफ ही परिवार है। त्योहारों पर अपने परिवार से दूर रहना कठिन होता है, लेकिन जब हम सब साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं, तो खुशियाँ दोगुनी हो जाती हैं।” इस कार्यक्रम में कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी ने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर जमकर होली खेली। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। पुलिसकर्मियों और आमजन ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।

एसडीएम और तहसीलदार ने दी शुभकामनाएँ

इस अवसर पर कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह और तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने सभी उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएँ दीं और पुलिसकर्मियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “पुलिसकर्मी हमेशा हमारी सुरक्षा में तत्पर रहते हैं और त्योहारों पर भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं। यह आयोजन उनके लिए एक छोटा-सा सम्मान है, जिससे वे भी त्योहार की खुशियाँ मना सकें।” कटघोरा तहसीलदार भूषण सिंह नदावी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। साथ ही, इससे पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते हैं। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर रंग-गुलाल खेला, एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं, और मिठाइयों का स्वाद लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस पहल ने न केवल पुलिसकर्मियों को त्योहार का आनंद लेने का अवसर दिया, बल्कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का भी संदेश दिया।

शांतिपूर्ण होली सम्पन्न कराने नगरवासियों ने कटघोरा पुलिस का जताया आभार

कटघोरा नगर में शांतिपूर्ण होली पर्व को सम्पन्न कराने कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी पूरी पुलिस टीम नगर के चप्पे चप्पे व आसपास के क्षेत्र में लगातार गस्त करते नज़र आये वहीं पुलिस प्रशासन सक्रियता के चकते नगर व आसपास के क्षेत्र में होली पर्व बड़ी शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हुआ। शांतिपूर्ण होली सम्पन्न होने से नगरवासियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और कहा कि निश्चित तौर पर होली के दिन घटना दुर्घटना व कही छिटपुट झगड़े जैसा विवाद सामने आना स्वाभाविक रहता है लेकिन पहली दफा होगा कि होली त्योहार पर नगर व थाना में शांतिपूर्ण होली सम्पन्न हुई। जिसके लिए कटघोरा नगर वासियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।