
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कुसमुंडा थाना अंतर्गत एसईसीएल कुसमुंडा खदान में पड़ी मिली लाश की शिनाख्ति के बाद इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही है। केबल चोरी करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने की आशंका के मध्य मृतक के पिता ने केबल चुराने गए अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है की मौत के जिम्मेदार वह लोग ही हैं और उन लोगों पर संदेह हैं।
कोरबा जिले की कुसमुंडा कोयला खदान में एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने के बाद उसकी पहचान 36 वर्षीय टेकराम उर्फ लखेश्वर सतनामी के रूप में की गई उसके पिता दुजाराम कुर्रे ने बताया की बाबूलाल उसके बेटे लखेश्वर को पिकनिक के नाम पर घर से पिछले शनिवार को ले गया था और फिर वह लापता हो गया पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के बाद जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसने अपने बेटे की लाश देखी दूजा राम कुर्रे का कहना है की उसके साथियों ने केवल चोरी के लिए उसे उकसाया और केबल पर धकेल दिया कहीं ना कहीं उसके साथ कोई साजिश हुई है।
दुजाराम कुर्रे ने बताया कि उसके दो बेटे हैं सबसे बड़ा टेकराम उर्फ लखेश्वर था और दूसरा बेटा रामेश्वर कुर्रे है। दुजाराम कुर्रे मानिकपुर के डिपरापारा में रहता है। और उसका बड़ा बेटा लकेश्वर राताखार डैम के पास किराए के मकान में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था उसे फोन पर जानकारी मिली तब मौके पर पहुंचा जहां उसके हाथ में निशान के आधार पर पहचान की गई।

मृतक के छोटे भाई रामेश्वर ने आरोप लगाया है कि कहीं ना कहीं उसके भाई के साथ कोई अनहोनी हुई है इस पर जांच कार्यवाही किया जाना चाहिए।
मृतक के पिता के अनुसार टेकराम उर्फ लकेश्वर की मोटरसाइकिल लापता है और उसकी टीवी बाबूलाल के पास रखी हुई है।इस मामले में कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया की कुसमुंडा खदान में केबल चोरी करने गया टेकराम बिजली की चपेट में आकर मौत होने की बात कही जा रही है वही इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है जानकारी मिली है कि लगभग 10 लोग खदान चोरी करने गए हुए थे।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के आरोप की भी जांच की जा रही है।