
कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, 46 हाथियों का यह दल एतमानगर रेंज समेत आसपास के इलाकों में सक्रिय है। बीती रात इन हाथियों ने बाझीबन गांव में धावा बोलते हुए करीब 30 किसानों की फसल को रौंद दिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के इस दल ने खेतों में खड़ी धान और सब्ज़ियों की फसल को नष्ट कर दिया। अचानक खेतों में हाथियों की मौजूदगी से लोग दहशत में आ गए और कई परिवार पूरी रात सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए।
वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए टीमों को तैनात किया है। डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि बर्बाद फसलों का आंकलन किया जा रहा है ताकि प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिलाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें, जिससे हाथी और मानव के बीच किसी तरह की टकराव की स्थिति न बने।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कटघोरा वन मंडल में हाथियों की आवाजाही और फसलों को होने वाला नुकसान चिंता का विषय बन गया है। वन विभाग का कहना है कि हाथियों की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है और जल्द ही इन्हें आबादी वाले क्षेत्रों से दूर सुरक्षित जंगलों की ओर खदेड़ा जाएगा।