स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा में जी पी लहरे के प्राचार्य पद पर प्रभार ग्रहण करने से बालको शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं में खुशी का लहर

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार) .पाली विकास खंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा में जी पी लहरे ने प्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया उनके पदभार ग्रहण करने से पालकों तथा छात्र-छात्राओं में शिक्षा के विकास के लिए एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।
छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामीणजन तथा एसएमडीसी के सदस्यों ने नव पदस्थ प्राचार्य जी पी लहरे का गर्म जोशी से स्वागत किया ,विद्यालय प्रांगण के प्राथमिक शाला, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, बालक पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्राचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन किया
प्राचार्य जी पी लहरे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर शिक्षा गुणवत्ता लाने के लिए प्रयास करना है तथा समस्त शिक्षकगण भी विद्यार्थियों के विकास में अपना योगदान देंगे
इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष समोस सागर व्याख्याता गण पूर्व प्रभारी प्राचार्य पी पी अंचल, पी खांडे उत्तम सिंह मरावी, नरेंद्र पाटले, अनुज कुमार जांगड़े, नीलिमा सोनी, ममता मंडले, राकेश टंडन, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, सुशीला पैगोर, ध्रुव शीलू संदीप सूर्यवंशी, राजेंद्र कौशल राजेंद्र कैवर्त्य, वंदना लहरे, अनीता मानिकपुरी, चंद्रप्रभा यादव, तरन्नुम निशा खान नित्यानंद नेटी, नरेंद्र कुमार कंवर, अरविंद पैगोर, चंद्र दर्शन कुर्रे, गजानन, श्रीवास रमतीला इत्यादि उपस्थित थे।