कोरबा : खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज अमला द्वारा चूना पत्थर के 12 प्रकरण एवं रेत के 03 अवैध परिवहन के प्रकरण दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा ग्राम -ढेलवाढीह में सात स्थानों पर अवैध मिट्टी (ईट) पर कार्यवाही की गई। जिले में रेत के 20 खदान स्वीकृत है, जहा से रेत की आपूर्ति जिले में हो रही हैं। इसके अतिरिक्त रेत नियम 2025 के तहत 02 खदानो की ई-निविदा पूर्ण कर ली गई है। जिले में अवैध उत्तखनन एवं परिवहन में आगे लगातार कार्यवाही जारी रहेगी..