
सेंट्रल न्यूज छत्तीसगढ़ कोरबा(अजय राय):–छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कोरबा जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है| क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में कृष्णा अग्रवाल जो कि बीकन स्कूल दर्री में अध्यनरत है, व अंडर 14, अंडर 16 में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व भी करते है।जिले से कृष्णा अग्रवाल के साथ समीर यादव और यश दिवाकर का भी चयन हुआ है ,कोरबा जिले से सभी चयनित बिलासपुर जोन की टीम से अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।कृष्णा अग्रवाल के चयन पर ब्लैक पैंथर क्रिकेट क्लब के कोच बलविंदर सिंह सोढ़ी (रिंकू) ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कृष्णा के चयन पर उनके परिजनों और पारिवारिक मित्रों के अलावा सहपाठियों के मध्य हर्ष व्याप्त है।
