![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/07/1002421063.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : कटघोरा वनमंडल अंतर्गत आने वाले पाली रेंज के दमिया जंगल में हिरण और जंगली सूअर का शिकार कर उसके अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर रेंजर ने टीम के साथ एक मकान पर दबिश दी। टीम आरोपियों तक पहुंचती इससे पहले ही वे फरार हो गए थे। पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मौके से हिरण के सींग व मांस बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही शिकार करने के जाल व हथियार जप्त किए गए हैं।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/07/1002421067.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)