![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002940950.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह: कोरबा जिला जेल व उप जेल कटघोरा में चार साल बाद बहनों ने भाई को बान्धा राखी , जेलर सीमा उरांव ने बताया कि जेल मुख्यालय से आदेश अनुसार उपजेल में केवल बहन रखी लेकर आई है वही सब आरती और थाली की व्यवस्था जेल के द्वारा किया गया है, वही किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह से ही बहनों की भीड़ जेल के बाहर लगी हुई है 218 है जेल में कैदी है 12 बजे तक 60 बंदियो को उनकी बहनों ने राखी पहना चुका है राखी पहनने का समय सुबह 9:00 बजे से 1:00 तक की समय
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)