बैंकिंग जानकारी साझा करना बन सकता है खतरा, कैसे हो सकता है बचाव देखिए एसपी का सराहनीय वीडियो…

Oplus_16908288


मुंगेली। जिले में बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड और धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने नागरिकों, विशेषकर किसान भाइयों और खाताधारकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बैंक से जुड़े किसी भी प्रकार के फॉर्म या दस्तावेज भरवाने के लिए अनजान व्यक्तियों की मदद न लें, क्योंकि यह ठगी का कारण बन सकता है।

एसपी पटेल ने कहा कि कई बार फर्जी लोग बैंककर्मी या सहायता देने वाले के रूप में सामने आते हैं और भोले-भाले लोगों से खाते की संवेदनशील जानकारी जुटाकर अपराध को अंजाम देते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बैंक से संबंधित सभी कार्य—धन निकासी, अपडेट, फॉर्म भरना या अन्य प्रक्रिया—के लिए केवल बैंक के अधिकृत कर्मचारियों से ही सहायता लें।

उन्होंने कहा, “कोई भी व्यक्ति यदि आपके खाते, फॉर्म, एटीएम, पासबुक या ओटीपी की जानकारी मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इसकी तात्कालिक सूचना मुंगेली पुलिस को दें। नागरिकों की सुरक्षा ही हमारा पहला दायित्व है, और इस दिशा में पुलिस पूरी तरह सतर्क है।”

एसपी ने जनहित में कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को जोखिम में डाल सकती है। इसलिए जागरूक रहें, सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।


सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष सलाह

  • किसी अनजान व्यक्ति से फॉर्म न भरवाएं, न ही निजी विवरण साझा करें।
  • बैंक खाते से संबंधित जानकारी—खाता संख्या, एटीएम विवरण, ओटीपी—पूरी तरह गोपनीय रखें।
  • बैंक में किसी भी कार्य हेतु अधिकृत कर्मचारियों की ही सहायता लें।
  • संदिग्ध फोन कॉल, व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत मुंगेली पुलिस को सूचित करें।