SECL सेंट्रल मैदान में सीनियर और अंडर 23 वर्ग का चयन आज ..स्थान परिवर्तित

कोरबा:-छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार पुरुष सीनियर वर्ग व अंडर 23 वर्ग के खिलाडियों का चयन 14 सितम्बर रविवार को किया जाना है। चयन की प्रक्रिया पूर्व में लाल मैदान दर्री में किया जाना सुनिश्चित था। लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थान परिवर्तित कर SECL कोरबा के सेंट्रल वर्कशॉप मैदान मानिकपुर पुलिस चौकी समीप किया गया है। ऐसे में खिलाड़ियों का चयन सुबह 11:00 से आरंभ किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना सम्पूर्ण दस्तावेज पंजीयन और गणवेश में आना अनिवार्य है,चयन प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला जिला पर्यवेक्षक नगर कोतवाल मोती पटेल की देख रेख में चयनकर्ता मो.वसीम,अजय राय, बलबीर सोढ़ी,शैलेश उपाध्याय द्वारा किया जाना है ।