SDM ने जनपद CEO को दिए निर्देश..ग्राम मड़वामौआ बना कंटेन्मेंट ज़ोन..गाँव में राशन सामाग्री एवं पीने के पानी की करें समुचित व्यवस्था..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिले के शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण अंचल भी अब कोरोना वायरस की गिरफ्त में आते जा रहे है जिसे देखते हुए आज कटघोरा SDM श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने आज स्वास्थ्य विभाग, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत CEO के द्वारा दर्री के पास ग्राम मड़वामौआ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने के बाद आज SDM कटघोरा में गाँव को कंटेंटमेंट ज़ोन घोषित किया गया. तथा सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइयों का किया गया वितरण साथ ही बिना कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्रोफाइल एक्ससेस दवाइयों का वितरण किया गया.

साथ ही मडवामौआ मे 6 ऐसे लोग जो 45 वर्ष के उम्र से अधिक है एवं उन्होने कोविड वैक्सिन नही लगवाई थी. SDM महोदया के निर्देश पर तहसीलदार दर्री द्वारा ग्राम मडवामौआ मे कैम्प लगाकर 6 लोगो का वैक्सिनेशन करवाया गया.

साथ ही SDM श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी द्वारा जनपद सीईओ को मितानिन एवं आगनबाडी सूपरवाइजर तथा कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से ग्राम मडवामौआ मे राशन वितरण के निर्देश दिये तथा ग्राम मे पानी की समस्या होने पर टैकर के माध्यम से लोगो के घरो तक पानी का वितरण करवाया गया.