कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :जय भारत स्कूल में साइंस आर्ट एवं क्राफ्ट का आयोजन दिनांक 07/12/2024 को जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा में आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धर्म नारायण तिवारी थाना प्रभारी एवं आशुतोष अग्रवाल (डायरेक्टर, जय भारत स्कूल कटघोरा) एवं प्राचार्य विकास रंजन प्रधान एवं मैनेजर कुणाल महापात्र के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया गया था। जिसको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने निरीक्षण किया। मौके पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल में निरंतर आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होना चाहिए। उसमें बच्चों को अपनी योग्यता पहचानने एवं आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा आए हुए निर्णायक एवं अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में कामता जायसवाल जीमाया दत्ता, तान्या घोष, पूजा गुप्ता, भारती पांडे ने अपनी भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य एवं मैनेजर सर के द्वारा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का आभार प्रदर्शन कर उनकी कड़ी मेहनत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का महती योगदान रहा।