
बिलासपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकिंत सिंह: जिले की रतनपुर पुलिस ने झपटमारी के एक मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और साइबर टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और घटना में इस्तेमाल मोटरसायकल, नगदी 45 हजार रुपये और दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं।
क्या है पूरे वारदात की कहानी
दरअसल इसी महीने के 06 सितंबर को थाना क्षेत्र के भरारी के रहने वाले रामनारायण ताम्रकर ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राम लखराम शाखा से दोपहर करीब 3 बजे 50,000 रुपये निकालकर अपनी मोटरसायकल के डिक्की में रखे। जब वह घर की ओर लौट रहे थे, तब लखराम के शराब भट्टी और सरवनदेवरी मोड़ के बीच दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे पीछे से आकर झपटमारी कर दी और नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद प्रार्थी की शिकायत पर थाना रतनपुर में मामला दर्ज कर तुरंत टीम गठित की गई। एसबीआई बैंक और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति गमछा पहने और बिना गमछा के दिखे, प्रार्थी का पीछा करते दिखाई दिए।
मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान
पूर्व के चोरी के मामलों के संदिग्धों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को 11 सितंबर को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एचएफ डिलक्स मोटरसायकल पर ग्राम लखराम क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने झपटमारी की घटना स्वीकार की।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, 45,000 रुपये नगद, दो स्मार्टफोन, आरोपी के कपड़े और गमछा जब्त किया। आरोपी राकेश कश्यप (23) निवासी ग्राम सेलर बैगापारा सीपत जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का एक अन्य आरोपी नाबालिक बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम के अधिकारियों का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थाना रतनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, आर0 आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, कीर्ति पैकरा, पवन ठाकुर, गोविंदा जायसवाल और साइबर टीम बिलासपुर के प्र0आर0 देवमून सिंह पुहुप, आर0 तदबीर पोर्ते, विरेन्द्र गंधर्व, निखिल जाधव, प्रेम सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा है।