
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष माधुरी देवी और उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़ ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर में मुलाकात की। इस मौके पर सीएम ने दोनों जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

जनप्रतिनिधियों की मुलाकात और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष प्रताप मरावी, जनपद सदस्य आयुष सिंह, पूर्व जनपद सदस्य विजय दुबे और पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप जाखड़ भी उपस्थित थे। इस मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री साय से अपने क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की और शासन से सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री से सहयोग की अपील
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में चल रही योजनाओं को गति देने और विकास कार्यों के लिए आवश्यक सहायता की मांग की, ताकि पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में समग्र विकास हो सके।