
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह: जिले के अलग-अलग थाना चौकिया में पुलिस ने कार्यवाही की है पहला मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग को
अरमान खान 27 वर्षीय नैला निवासी युवक ने पहले दोस्ती की फिर दोस्ती प्यार में बदला और शादी का झांसा देकर उसे कोरबा से भागकर हैदराबाद ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत मलिकपुर चौकी पुलिस से की थी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम को हैदराबाद के लिए रवाना की जहां दोनों को बरामद किया गया बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी अरमान खान कोरबा किसी रिश्तेदार के घर आता जाता था इस बीच नाबालिक को अपने झांसे में फंसा लिया और फिर उसे लेकर फरार हो गया था पुलिस ने इस मामले में उसे पड़कर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया है। वही एक और मामला था जहां एक शादीशुदा महिला अपने बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा था पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे भी हैदराबाद से बरामद किया गया और उसके परिजन के सुपुर्द किया गया है।
वही तीसरी घटना सिविल लाइन थाना पुलिस का है जहां 17 वर्षीय नाबालिग की परिजनों ने पुलिस से शिकायत की की उसकी बेटी को बुधवार निवासी
24 वर्षीय संजय महंत युवक भगाकर ले गया है जहां पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई। पुलिस ने युवक को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जहां उसके साथ नाबालिक को भी बरामद कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई बताया जा रहा है कि नाबालिग को अपने प्यार के झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं जहां पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ कार्यवाही करते उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर चौकी में दो मामले आए थे जहां टीम हैदराबाद गई हुई थी उसमें एक नाबालिग थी आरोपी को गिरफ्तार का जेल दाखिल किया गया है वहीं सिविल लाइन थाना में भी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कि।गई।