

ब्रेकिंग न्यूज़ (सेंट्रल छत्तीसगढ़)…हरदी बाजार थाना अंतर्गत छिंदपुर निवासी व मनोज कपड़ा बाजार में कार्यरत पवन श्रीवास उम्र 43 वर्ष का हरदीबाजार थाना से लगा लगभग 50 मीटर आगे मोड़ पर मध्य रात्रि मंगलवार को किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य एवं ग्रामवासी पहुंचे पवन श्रीवास के सड़क दुर्घटना को लेकर अज्ञात वाहन एवं चालक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को लेकर थाना में परिजन सहित ग्रामवासी पहुंच गए जिसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुड़ गई है, लोगों का मानना है कि हरदी बाजार के चौक चौराहा पर सीसी कैमरा लगा हुआ है जिसमें अज्ञात वाहन की सी सी फुटेज से आरोपी को पकड़ा जा सकता है ।।