Pali Nagar Panchayat Election: भाजपा के अजय जायसवाल के साथ नजर आ रही पाली की जनता.. नगर के विकास का किया है दावा

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): पाली में चुनावी जोश अपने चरम पर पहुँच चुका है। भाजपा, कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के दलों ने पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सभी पार्टियाँ हर संभव माध्यम से अपनी बात जनता तक पहुँचाने की कोशिश कर रही हैं।

भा.ज.पा. के अध्यक्ष उम्मीदवार अजय जायसवाल प्रचार और जनसंपर्क में सबसे आगे हैं। अजय पहले भी नगर के प्रतिनिधि रह चुके हैं और भाजपा के प्रभावशाली नेताओं में उनकी गिनती होती है। पाली में विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही थी और अब उन्होंने नगर पंचायत के समुचित विकास का वादा किया है।

अजय जायसवाल ने युवाओं और महिलाओं के रोजगार से जुड़े कई ऐलान किए हैं। उनके वादे पाली के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर जोर देने का है। वे नदी-नालों के कायाकल्प की योजना बना रहे हैं, साथ ही खेल मैदान, गार्डन और सियान सदन का निर्माण भी कराएंगे।

पाली नगर पंचायत के चुनावों में हर वार्ड में चुनाव प्रचार और जनसंपर्क का जोर है। इस बार उन्हें मतदाताओं से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, जिससे पाली में बदलाव के संकेत स्पष्ट हो रहे हैं। ओबीसी समाज की भूमिका इस चुनाव में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि वे निर्णायक वोटर साबित होंगे। अजय जायसवाल ने पाली में नालियों, सड़कों और बुनियादी सुविधाओं का वादा किया है। साथ ही, उनके प्रयास से नगर के हर घर में नल से पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य है।