कोरबा/पाली ( ,सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके बाद से राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। कोरबा जिले में भी चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। नगर निगम कोरबा के साथ-साथ पाली, कटघोरा, दीपका और छुरी में कांग्रेस और भाजपा के संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
पाली नगर पंचायत में बढ़ी सरगर्मी
पाली नगर पंचायत में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपने उम्मीदवारों को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं। दोनों दलों ने अपने-अपने संभावित प्रत्याशियों के चयन के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच, कई बड़े नेताओं के नाम चर्चा में हैं।
पुनीराम उर्फ बबलू का बढ़ता कद
कांग्रेस की ओर से पुनीराम उर्फ बबलू का नाम अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आया है। उनकी लोकप्रियता आम जनता के बीच काफी मजबूत मानी जा रही है। पाली नगर में विकास कार्यों में उनकी भूमिका को सराहा गया है। सड़कों और नालियों के निर्माण कार्यों में उनकी सक्रियता ने उन्हें पहचान दिलाई है।
वार्ड 07 के मौजूदा पार्षद
पुनीराम उर्फ बबलू वर्तमान में वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद हैं। उनका राजनीतिक परिवारिक पृष्ठभूमि भी उन्हें मजबूती देती है। वर्ष 2002 में उनके पिता पंच रह चुके हैं, और परिवार के एक अन्य सदस्य को भी पार्षद रहने का अनुभव है।
विकास कार्यों में अहम योगदान
पाली के चौक-चौराहों पर लाइट लगाने से लेकर गांधी चौक के उन्नयन तक, पुनीराम ने कई अहम कार्य पूरे कराए हैं। हाईटेक बस स्टैंड बनाने का वादा भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इन विकास कार्यों से उन्होंने जनता के बीच एक भरोसेमंद छवि बनाई है।
कांग्रेस-भाजपा में टक्कर
पाली नगर पंचायत के आगामी चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। दोनों दल अपने-अपने मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं, जिससे चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पाली क्षेत्र में जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ यह चुनावी माहौल आने वाले दिनों में और भी गरमाने की उम्मीद है।