Pali Latest News: फिजियोथेरेपिस्ट ममता भावनानी यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित, जाने किस तरह दी हजारों मरीजों को नई जिंदगी

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : पाली क्षेत्र की प्रख्यात फिजियोथेरेपिस्ट एवं रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ डॉ. ममता भवनानी को चिरायु यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा आयोजित ‘चिरायु फिजियो समिट’ में ‘यंग अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें फिजियोथेरेपी और पुनर्वास चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

2 हज़ार से ज़्यादा मरीजों को मिला लाभ

डॉ. ममता भवनानी पिछले 6 वर्षों से पाली में स्थित ‘फिजियो मंत्रा क्लीनिकल फिटनेस सेंटर’ के माध्यम से सेवाएं दे रही हैं। उनकी कुशल देखरेख में अब तक 2000 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है।
विशेष रूप से न्यूरोलॉजिकल विकारों से पीड़ित बच्चों में जन्मजात जोड़ों एवं मांसपेशियों की समस्याओं को दूर करने में उन्होंने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उनकी थैरेपी से ऐसे बच्चे जो चलने या हाथों का उपयोग करने में असमर्थ थे, वे अब सामान्य जीवन जीने में सक्षम हुए हैं।

पाली क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुई डॉ ममता

इसके अतिरिक्त, डॉ. ममता ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे PCOD, थायराइड, हाई बीपी, मोटापा, तनाव और अवसाद के मरीजों को भी सकारात्मक परिणामों के साथ उपचार प्रदान किया है।
पाली के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उनके उचित मार्गदर्शन और समर्पित चिकित्सा सेवाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उनकी सेवाएं न केवल मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं।

युवाओं के लिए प्रेरणा बनी डॉ ममता

फिजियो समिट में डॉ. ममता की भागीदारी और सम्मान, पाली क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि क्षेत्र की युवा पीढ़ी, विशेषकर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती है।