
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : जिले में पंचायत सचिवों की हड़ताल के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है। 17 मार्च से मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों के बीच क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन एक सचिव की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इस घटना से सचिवों में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं मृतक के परिजनों में गहरा शोक है।
घटना कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में हुई, जहां सचिवों ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास अपने पंडाल में हड़ताल की हुई थी। हड़ताल में शामिल ग्राम उड़ता के निवासी और कुटेलामुड़ा पंचायत के सचिव राजकुमार कश्यप (54) की आज दोपहर अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तत्काल पाली के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हार्ट अटैक से मृत घोषित कर दिया।
मृतक सचिव राजकुमार कश्यप ने 14 अप्रैल को पंडाल में डॉ. अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में भी भाग लिया था। उनकी मृत्यु के बाद पंडाल में शोक का माहौल छा गया है, और उनके साथियों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।