
कोरबा/पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों लगातार बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पाली विकासखंड के करीब 30 से 40 गांवों में दिनभर में कई-कई बार बिजली गुल हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है। विभाग द्वारा महीने में एक बार “मेंटेनेंस” के नाम पर बिजली आपूर्ति रोकी जाती है, लेकिन इसके बावजूद न तो कोई सुधार दिखता है और न ही नियमित मरम्मत होती है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, 24 घंटे में 20 से 30 बार बिजली आना-जाना आम बात हो गई है। इससे न केवल घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई और किसान वर्ग की खेती-किसानी भी बाधित हो रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, बिजली विभाग इस गंभीर समस्या पर मौन साधे हुए है, जिससे लोगों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।