
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में शासन द्वारा स्वीकृत शासकीय निर्माण कार्य के दौरान बार-बार अवरोध उत्पन्न किए जाने और मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस संबंध में संबंधित सरपंच/उपसरपंच सहित पंच द्वारा थाना प्रभारी पाली को लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अंशुल सिंह कंवर जनपद सदस्य, इतवार यादव पंच, छत्रपाल सिंह पैकरा किसान मित्र एवं गणेश टांडिया ग्रामीण द्वारा शासकीय निर्माण कार्य में जानबूझकर बाधा डाली जा रही है। साथ ही कार्य कराने के एवज में शासन से स्वीकृत राशि में से कमीशन की मांग किया जा रहा है। विरोध करने पर डराने-धमकाने की बात भी शिकायत में कही गई है। आवेदक के अनुसार, इस तरह की गतिविधियों से उसे मानसिक एवं आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूर्व में इतवार यादव पंच जेल जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि यदि ग्राम पंचायत की महिला जनप्रतिनिधि सरपंच सविता पैकरा एवं उपसरपंच कावेरी पटेल को किसी भी प्रकार की क्षति होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उक्त आरोपित व्यक्तियों की होगी। बताया गया कि इसी दबाव और तनाव के चलते सरपंच सविता पैकरा को उपचार हेतु अस्पताल भी जाना पड़ा था। पीड़ित ने थाना प्रभारी से मांग की है कि आरोपितों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
