
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदी बाजार) ..पाली से दीपका मुख्य मार्ग ग्राम नुनेरा के भीमसेनिया जंगल में बुधवार रात्रि को तेज हवा तूफान एवं बारिश से सड़क में एक विशालकाय सिरस का पेड़ गिर गया था जिससे भारी वाहन बस ट्रक जिप सहित मोटर साइकल राहगीरों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था गुरुवार सुबह को जब पाली वन परिक्षेत्र रेंजर संजय लकड़ा जी को सूचना मिलते ही अपने पूरे वनरक्षक टीम के साथ मौका में पहुंचकर तत्काल पेड़ को सफाई करके सड़क आवागमन सुचारू किया गया इस संबंध में हमें वन परिक्षेत्र पाली रेंजर संजय लकड़ा जी ने बताया कि सुबह गुरुवार को सूचना मिला की एक विशालकाय पेड़ भीम सेनिया जंगल के मेंन रोड पर गिरा है जिसकी सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचकर तत्काल सिरस के पेड़ को सड़क से अलग कर आवागमन चालू कराया इस संबंध में लोगों को मीडिया के माध्यम से जानकारी दिया की तेज हवा पानी करने पर पेड़ के नीचे ना रहे किसी सुरक्षित स्थान घर तक पहुंचे क्योंकि पेड़ के नीचे अक्सर आकाशीय बिजली का गिरना होता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है इसलिए कभी भी तेज बारिश बिजली की चमक हो तो पेड़ के नीचे ना रहे फिलहाल पाली से दीपका कोरबा मुख्य मार्ग रेंजर संजय लकड़ा जी के तत्परता से सुलभ हो पाया ।।