Pali Blind Murder Case: अपने ही छात्रा से आशिकी, टूटी शादी तो लौट आई वापिस.. दी ऐसी मौत की कांप जाये किसी की भी रूह, पढ़ें पाली में मिली लाश की कहानी…

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): पाली जिले के पाली थाना क्षेत्र में रामटोक पहाड़ पर मिली अधजली लाश के मामले का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि मृतका शशिकला (28) की हत्या उसके शिक्षक मिलन दास ने की थी। पहले उसने शशिकला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी कराई और बाद में खुद ही उसकी जान ले ली।

तीन दिन पहले मिली थी अधजली लाश

तीन दिन पहले राहा गांव के पास रामटोक पहाड़ पर एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान ग्राम लाद निवासी शशिकला के रूप में हुई।

शादी के बाद वापस लौटी, फिर विवाद में गई जान

पुलिस जांच में पता चला कि शिक्षक मिलन दास ने शशिकला को पढ़ाया था और उसकी शादी कराने में भी भूमिका निभाई थी। लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही वह ससुराल छोड़कर मिलन दास के पास आ गई और कटघोरा में किराए के मकान में रहने लगी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे और अक्सर झगड़े होते थे। 27 फरवरी को हुए झगड़े के बाद मिलन दास ने शशिकला की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद मिलन दास ने अपने ड्राइवर की मदद से शव को गाड़ी में रखा और राहा गांव के पास रामटोक पहाड़ पर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो शक के घेरे में सबसे पहले शिक्षक मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

शिक्षक और ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शिक्षक मिलन दास और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, शशिकला को पहले ही समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था, जिससे अब पुलिस के लिए यह एक नई चुनौती बन गई है।