
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार).. धान उपार्जन केंद्र बोईदा में 44 क्विंटल 40 किलो धान का बहिनी कर किया शुभारंभ ग्राम झांझ निवासी कुसुम चंद्रिका उईके द्वारा धान बेचा गया जिसकी फूल माला श्रीफल से स्वागत करते हुए धान के बोहनी की गई इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा मुख्य अतिथि रहे सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात श्री शर्मा जी के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाया जा रहा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए किसानों के हित में चर्चा की गई यह भी कहा गया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए सही समय पर बरदाना मिलनी चाहिए इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास ,खम्मन प्रसाद खैरवार, प्रबंधक तुलाराम यादव सहित सरपंच ,ग्रामवासी उपस्थित रहे।।