कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- दर्री थाना अन्तर्गत आने वाले अयोध्यापुरी निवासी रोहित बनर्जी अपने बच्चे की एकाएक तबीयत खराब हो जाने पर तत्काल एनटीपीसी चिकित्सालय ईलाज कराने पहुंचा,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा मासूम के ईलाज न करने व एडमिट लेने से मना कर दिया। व तत्काल नीजि चिकित्सालय ले जाने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश करने लगे । जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही दर्री के समाजसेवी नीरज शर्मा तुरंत एनटीपीसी चिकित्सालय पहुंचकर मासूम का ईलाज करने को लेकर दबाव बनाया टैब जाकर बच्चे को NTPC चिकित्सालय प्रबंधन ने एडमिट कर ईलाज बमुश्किल ईलाज आरम्भ किया।
गौरतलब है कि एनटीपीसी एक महारत्न कंपनी है। सीएसर के तहत कई योजनाओं पर कार्यरत है ,लेकिन अस्पतालीय सुविधा को लेकर प्रबंधन का रवैया हमेशा से उदासीन रहा है। भारत की महारत्न कंपनी द्वारा चिकित्सीय सुविधा के लेकर किया जाने वाला पछपात समझ से परे है। बहरहाल काफी हंगामे के बाद चिकित्सालय में भर्ती कराए गए बच्चे की हालत में सुधार होने के पश्चात उसे घर जाने की छुट्टी दे दी गयी है।
समाजसेवी नीरज शर्मा ड्यूटी में कर्मचारी को लगाई फटकार…
कोरबा से अजय राय की रिपोर्ट……।