NRU की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुवात कर पाली में विशेष बैठक आयोजित कर, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत में जीते हुए प्रत्याशियों का किया सम्मान…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शारदा पाल/ पाली :- केंद्र सरकार को घेरने के लिए युवक कांग्रेस ने अब बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर इसे अभियान के रूप में चलाने का फैसला किया है। एनआरसी और सीएए की काट के रूप में नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉइल्ड (एनआरयू) को लाया गया है। एनआरयू के तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराएंगे।। देश में बढ़ते बेरोजगारी संकट को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 23 जनवरी 2020 से की है भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश भर तथा जिला मुख्यालयों में दिनांक 28 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस NRU अभियान को जिला स्तर पर शुरुआत कर दिया है। अभियान का मुख्य लक्ष्य बेरोजगारी की विकराल समस्या की ओर ध्यानाकर्षण एवं भारत के युवाओं को एक मुखर अभिव्यक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा NRU की मांग को लेकर अखिल भारतीय अभियान की शुरुआत करना है।

आज पाली में युवक कांग्रेस के द्वारा बैठक के जरिये युवा कांग्रेस के युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव दुबे,युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित भदौरिया जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर NRU के विषय में बताया एवं बेरोजगारों के लिए एक मोबाइल नं जारी किया गया है, जिसमें मिस कॉल करने पर केंद्र सरकार को भारत में बढ़ती बेरोजगारी का सही आंकड़ा मिल पायेगा, साथ नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों का सम्मान किया। आज की इस बैठक में कांग्रेस पाली से युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव दुबे, अमित भदौरिया, बालेन्द्र सिंह, कृष्ण पाल, भरत मिश्रा, समींन पटेल, तारकेश्वर मिश्रा ने NRU की वजह को बताया।