Korba : पाली नंगर पंचायत के वार्ड 14 में मोनिका दीपक जायसवाल ने दर्ज की शानदार जीत, फिर शुरू होंगे विकास के रुके काम…



कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका दीपक जायसवाल ने शानदार जीत हासिल की है जहां मोनिका दीपक जायसवा 272 को मिले वही भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश नंदनी प्रवीण जायसवाल 102 वोट हासिल की 170 वोटो से मोनिका दीपक जायसवाल विजई हुई है वार्ड में खुशी की लहर है।

मोनिका दीपक जायसवाल ने पार्षदों में सबसे ज्यादा मतों से पाली नगर पंचायत में सबसे बड़े अंतर में जीतकर आई है मोनिका दीपक जायसवाल के पति दीपक जायसवाल भी पहले नगर पंचायत पाली के वार्ड नंबर 13 में पार्षद रह चुके हैं ।